Feeds:
Posts
Comments

.
.
इंसानों की इस बस्ती में
इंसान नहीं ढूँढ़े मिलता
खुल कर नंगा नाच करे
हर रोज यहाँ पर दानवता 

अब घड़ा पाप का भर आया 
अब दूर नहीं तांडव शिव का
आखिर कब तक रोएगी
सिसक-सिसक कर मानवता 

इक लहर उठेगी आँधी सी
परलय बन कर छा जाएगी
हर जोर जुलुम के दानव को
बस कच्चा ही खा जाएगी

ईश्वर का क्रोध विकट होगा 
अब कोई रोक नहीं सकता 
आखिर कब तक रोएगी 
सिसक सिसक कर मानवता 

               
.
.
                   
Advertisement

माना कि 
कोई तय शुदा 
ब्यौरा नहीं होता  
लिखा पढ़ा 
करार भी नहीं होता 
लेकिन फिर भी 
हर सुख की  
हर दुःख की 
एक उम्र तो होती है न …
सदा तो कोई नहीं रहता
तुम्हारे हिस्से का आसमान
तुम्हे भी जरूर मिलेगा एक दिन,
तुम, बस …
कहीं थक कर
हार मत जाना !

इश्क …


तेरे सपनों की तलाशी में 

मेरी भी शिनाख्त हो जाएगी 

मिरे वजूद को पहचान लिया जायेगा 

तेरी धडक़नों की बेतरतीबी से 

यही तो इश्क है … 


कल ही तो 

उसने कहा था 

उसे 

हवाओं में 

उडऩा 

अच्छा लगता है 

और आज 

देखो न 

कैसे हवा में ही झूल रही है 

काश कि उसने

जिंदा रहने का 

सपना देखा होता ….


अक्सर

तोलती रहती है जिंदगी

हमें अपने तराजू पर

कभी कहीं कुछ ज्यादा हुआ

तो कभी कहीं कुछ कम ….

बहुत कम ही होता है

जब…

सब नाप तौल में

एकदम बराबर हो

वर्ना तो बस

बन्दर बाँट ही लगी रहती है

कभी खुशियों का पलड़ा भारी

तो कभी आंसुओं का !!



कविता

बस यूँ ही

कुछ भी लिख देने से

कहाँ होती है कविता …

कविता के लिए तो

जीने पड़ते हैं

न जाने कितने दर्द

न जाने कितनी खुशियां

पालने पड़ते हैं

कितने ही सपने

पलकों तले

महसूसने पड़ते हैं

नर्म नाज़ुक अहसास

जोड़ने पड़ते हैं

दिल के तंतु दिल के साथ

तब कहीं जा कर जगता है

कविता में रस का अहसास

कविता तो मानों

एक केमिस्ट्री का प्रयोग है

जब तक सब कुछ

सही अनुपात में

सही समय पर …

सही ढंग से नहीं होगा

तब तक अच्छी कविता का

सृजन नहीं होगा….!


अक्सर

तोलती रहती है जिंदगी

हमें अपने तराजू पर

कभी कुछ ज्यादा तो

कभी कुछ कम ….

बहुत कम ही होता है

जब

सब नाप तौल में

एकदम बराबर हो

वर्ना तो

बन्दर बाँट ही लगी रहती है

कभी खुशियों का पलड़ा भारी

तो कभी आंसुओं का !!


जीवन में प्यार  
रूठना मनाना सब
सही समय पर 
सही अनुपात में … 
सब्ज़ी में 
मसालों सा हो 
तो जीवन में 
खुशियों का स्वाद 
बरकरार रहता है 
जरा सा कुछ 
ऊपर नीचे हुआ नहीं कि बस
मामला गड़बड़ा ही जाता है …
——-
कब बांधना है
कब स्वतंत्र करना है 
इसका भी 
सही सही अंदाजा
या माप – तौल
बहुत जरूरी है 
अब हर समय हर पौधे को 
बोनसाई तो नहीं बना सकते न … 
बस रिश्ते भी 
कुछ ऐसे ही होते हैं 
उन्हे बोनसाई बनाने की 
कभी कोशिश भी मत करना …. 

-:- -:- -:-


A Black Page in American History

———————————

Friday, June 24th, 2022 marks an attack on women, not just women across this nation but everywhere in the world.

The ruling to overturn Roe v. Wade reverses nearly 50 years of legal precedent and completely changes the landscape of women’s reproductive rights.

This Supreme Court ruling, banning all abortion nationwide, has become a dark page, soon to be chapter, in the history of a “progressive” country like America.

People across the world look to the United States as a superpower, a beacon of freedom and the future. It’s demoralizing and horrifying that just when the world is becoming aware of the rights a woman deserves, starts giving her autonomy, America backtracks nearly 50 years. This inhumane decision completely sabotages recent advancements in social development and equality.

The thought of serious, dangerous consequences like forced pregnancies, infanticide, rape cases, overburdening an already broken foster care system terrifies me. Not to mention that health-related problems will increase with the use of contraceptive medicines and techniques. Deny a woman the right to an abortion and you think she’ll just leave it at that? If someone needs an abortion, they will do anything to get one — Illegal abortions have a multitude of their own dangers, both physical and mental.

What kind of global superpower that preaches equality, opportunity, and human rights for its people takes away a woman’s right to her own body? Forcing a teenager, a child, to carry another child strains physical health, mental health, relationships, societal structures, and the state of the world. Children born to parents who never wanted them will be neglected, cast aside, is that the pro life world you want?

How ridiculous is it to try to save unborn lives by putting the ones who are already here at risk.

Mark my words when I say that this black page in American history will be forever scorned at. No longer do the women of this country trust and support you, we have given you much more than you have ever given us.

America, this is your stamp of shame.

https://bit.ly/3Ot1Qq8

#roevwadeoverturned