यादें पीपल सी ….
मन के आँगन की दीवारों पर…
न जाने कहाँ कहाँ
कौन कौन सी दरार ढूंढ कर
उग आती हैं यादें
और धीरे धीरे
पीपल सी जड़ें जमा लेती हैं
फिर एक दिन
ढह जाती है आँगन की दीवार
और यादें दफ़न हो जाती हैं
अपने ही बोझ तले
January 10, 2022 by Manju Mishra
मन के आँगन की दीवारों पर…
न जाने कहाँ कहाँ
कौन कौन सी दरार ढूंढ कर
उग आती हैं यादें
और धीरे धीरे
पीपल सी जड़ें जमा लेती हैं
फिर एक दिन
ढह जाती है आँगन की दीवार
और यादें दफ़न हो जाती हैं
अपने ही बोझ तले
Leave a Reply