मैं लगभग १९ साल पहले एक बार सर्दियों के मौसम में न्यूयॉर्क आयी थी तब मैने पहली बार जिंदगी में बर्फ देखी थी। इतनी सर्दी मैंने कभी नहीं महसूस की थी, घर के अंदर पूरा समय हीट चलने के बावजूद मुझे कंपकंपी ही चढ़ी रहती थी। चारों तरफ बर्फ ही बर्फ थी। जैसे तैसे जाने का दिन आया, वापस सैनफ्रांसिस्को जाते हुए प्लेन में खूब जोर का बुखार चढ़ा तब जा कर कहीं कंपकंपी बंद हुई।बस उस दिन मैंने तय कर लिया था कि कभी भी दुबारा सर्दियों में न्यूयॉर्क नहीं आउंगी … उसके बाद कई बार आई लेकिन कभी सर्दी के मौसम में नहीं आई। बहुत बार घर में चर्चा हुई लेकिन मैने कभी यहाँ रहने के बारे में भी नहीं सोचा
लेकिन अब इतने सालों के बाद एक बार फिर मैं यहाँ जनवरी के महीने में भयंकर ठंडी के मौसम में आई हूँ, आई क्या हूँ आना पड़ा है। बर्फ भी पड़ रही है -7 से -10 डिग्री की ज़बरदस्त कडक़ड़ाती हुई सर्दी भी है लेकिन बेटी का प्यार इस सब पर भारी है।वह यहाँ न्यूयॅार्क यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के लिए आई है, और मैं उसके साथ, उसके कॅालेज, उसके हॅास्टल सब जगह आना जाना कर रही हूँ । आज तो मैं बर्फबारी के बीच बाहर भी निकली …
और भी बहुत कुछ है, वो सब विवरण विस्तार से अगली पोस्ट में, घर वापस पहुँचने के बाद 🙂 तब तक के लिए नमस्ते !





बहुत सुंदर अभिव्यक्ति मन्जु जी👌👌👌
I always felt North is opposite to South ,in New York that is not true!very impressive trip with Ela.More opportunities in summer are awaiting MES.in summer too.
yes 🙂