अभिव्यक्ति – जो महसूस किया अपने आस पास उसे अपने शब्दों में व्यक्त करने का एक प्रयास एक ऐसा प्रयास जो सहज हो, ईमानदार हो…… बिना किसी बनावट के व्यक्त हो… मानों कोई नदी …. जो उद्दाम अविरल अबाध गति से उमड़ती चली जाती है. ज़िन्दगी की राह में, सुख-दुःख जो भी मिला साथ साथ बह चला, और रचता गया हर पल एक नयी अभिव्यक्ति !!
हिन्दी के सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगों की डाइरैक्टरी का यह 2013-14 संस्करण 30 सितम्बर 2014 को ज़ारी किया गया है । इसमें 212 ब्लॉग हैं जिन्हें इंग्लिश की वर्णाक्षरी के क्रम में दिया गया है ।
वाह ,
बहुत खूब ।
Thank you Sangeeta ji 🙂