Haiku writing Workshop – for Hindi Students at Duke University
ड्यूक विश्वविद्यालय के हिंदी छात्रों के साथ एक और कार्यशाला। हाइकु लेखन की यह कार्यशाला बहुत ही रोचक ओर सफल रही। छात्रों द्वारा लिखे गए हाइकु ड्यूक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रकाशित किए गए हैं। यह वे छात्र हैं जो शुरु से अंग्रेजी में ही पढ़ते सीखते आ रहे हैं, हिंदी को इन्होने अब एक अन्य भाषा के रूप मे सीखना शुरु किया है, इन में से कुछ छात्र तो गैर हिंदी भाषी मूल के भी हैं। इनका हिंदी प्रेम सच में प्रशंसा के लायक है ।
यह बहुत ही प्रसन्नता की बात है कि इस कार्यशाला के दौरान छात्रों द्वारा लिखे हाइकु में से कुछ चुने हुए हाइकु प्रसिद्ध हाइकुकार डॅा जगदीश व्योम जी द्वारा संपादित किए जा रहे एक संकलन में भी प्रकाशित किये जाएँगे। इस संकलन में विश्व भर से छात्रों की रचनाओं को लिया जाएगा ।
इस कार्यशाला में लिखे गए कुछ हाइकु तो बहुत ही अच्छे हैं, इनकी गुणवत्ता देख कर यह बिलकुल भी नहीं कहा जा सकता कि यह किसी नौसिखिये ने लिखे होंगे । उदाहरण के लिए यह हाइकु देखें
१।
नयी जगह
नए लोगों से मिला
नया तजुर्बा – (दिव्या नटराज)
२।
सुंदर पत्ते
पेड़ों के कानों में करें
मीठी बतियाँ – (अमल गुप्ता)
नीचे दिए गए Duke University के लिंक पर इनके हाइकु पढ़े जा सकते हैं
https://sites.duke.edu/dukehindi/2022/01/23/959/
– मंजु मिश्रा
उत्तम
बहुत बहुत धन्यवाद रामेश्वर जी