Feeds:
Posts
Comments

जलती है
सुलगती है जब तक
हाथों से ओठों के बीच
खेलती है तब तक
जरा सी आग ठंडी क्या पड़ी
मसली गयी पैरों तले
हश्र एक सा
करता है ये मर्द
औरत हो या बीड़ी ….
लेकिन बस
अब बहुत हो गया
अब यह
समझना ही होगा
कि
समाज के सीने में
पलता हुआ कैंसर
अगर ख़त्म करना है तो
औरत को
बीड़ी होने से बचाना होगा
नहीं तो ये दर्द, ये तकलीफ
ये  घुटन सब तबाह कर देगा
फिर …
न समाज रहेगा
न मर्द !

NOTA या वोट न करना सही विकल्प/ऑप्शन नहीं है । सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि घर से निकलिए वोट कीजिए और अच्छी तरह से सोच समझ कर कीजिए।

आपका वोट व्यवस्था की नींव में लगी वो ईंट है जो आपके भविष्य की, आपके देश के भविष्य की दीवार को मज़बूत बनाती है। ये वो नींव है जो सिर्फ पाँच साल का नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ी का पूरा का पूरा भविष्य बना सकती है या बिगाड़ सकती है। नई सरकार के पाँच वर्षों के दौरान जो भी निर्णय लिए जाएँगे वे आपके जीवन के सिर्फ पाँच वर्ष ही प्रभावित नहीं करेंगे बल्कि आपके, आपके बच्चों के सम्पूर्ण जीवन की दिशा और दशा तय करेंगे। इस लिए पूरी ज़िम्मेदारी के साथ सब कुछ सोच समझ कर मतदान कीजिए और अवश्य कीजिए

धन्यवाद, जय हिंद !!


.
राजनीति में खासतौर पर चुनाव प्रत्याशी बनने के लिए एक निश्चित पात्रता का मापदंड होना चाहिए जिससे उनकी योग्यता और अभिरुचि के आधार पर ही उनका चुनाव किया जा सके और एक सुयोग्य प्रत्याशी ही चुनाव लड़ सके
एक बहुत पुरानी पोस्ट  February 14, 2017 की, मेरे ही ब्लॅाग से, आज किसी ने याद दिलाई तो फिर से पढ़ी मैने और आज भी उतनी ही सामयिक लगी इस लिए रि-पोस्ट कर रही हूँ

======================

आपने कभी सुनयोजित तरीके से किसी को पागल करार देने का ड्रामा फिल्मों में देखा है, खास तौर से हिंदी फिल्मों में ।  जरूर देखा होगा जहाँ किसी एक व्यक्ति को चार लोग मिल कर पागल-पागल  कहते हैं, शुरू शुरू में तो वो सामान्य ढंग से कहता है मैं पागल नहीं हूँ, लेकिन बार बार कहने पर उसको गुस्सा आ जाता है, फिर धीरे धीरे  वो चीखने चिल्लाने लगता है, कभी कभी तो मारने को भी उतारू हो जाता है और  उसकी यह हालत देख कर  सब ये मान लेते हैं कि वो सचमुच पागल है और बस फिर क्या… उन लोगों का मकसद पूरा हो जाता है जो उसे पागल करार देना चाहते थे, जबकि यह सब एक सुनियोजित षडयंत्र था, इसमें उस व्यक्ति की मानसिक स्थिति का कुछ लेना देना था ही नहीं

.

ऐसा ही हमारी राजनीति में भी है।  यहाँ भी  बहुत सुनयोजित तरीके से किसी की छवि बनायी या बिगाड़ी जाती है।  ऐसा ही कुछ शायद राहुल गाँधी के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से किया गया।  बहुत ही सुनियोजित तरीके से एक सोची समझी साजिश की तरह उनकी छवि को मजाक का पुलिंदा बनाने का काम किया गया।  यह मैं यूँ ही हवा में नहीं कह रही हूँ आज मैंने एक पुरानी खबर पढ़ी जहाँ से यह विचार आया।

 .

आज अचानक wall Street Journal के ब्लोग के बहुत पुराने अंक में एक खबर पर नजर पड़ी और उसमे जो खबर मैंने पढ़ी मुझे लगा कहीं मैं कुछ गलत तो नहीं देख रही हूँ, लेकिन नहीं यह खबर तो सचमुच राहुल गाँधी के बारे में ही थी।  जिसमे उन्होंने उस विचारधारा को हकीकत में बदलने की कोशिश की बात की थी जो हम सब कभी न कभी सोचते हैं या कहते हैं और वो बात … यह है कि राजनीति में खासतौर पर चुनाव प्रत्याशी बनने के लिए एक निश्चित पात्रता का मापदंड होना चाहिए जिससे उनकी योग्यता और अभिरुचि के आधार पर ही उनका चुनाव किया जा सके और एक सुयोग्य प्रत्याशी ही चुनाव लड़ सके।  wall Street Journal की यह खबर जो 2013 में छपी थी जिसमे राहुल गाँधी ने Entrance Test for Congress Candidates की बात की है, इस बात की तस्दीक करती है कि उनकी मंशा राजनीति  में कुछ अच्छा करने की थी। लेकिन लखनऊ कानपुर की भाषा में कहें तो राजनीति के धुरंधरों ने, जिसमे दूसरी पार्टियों के साथ साथ उनकी अपनी पार्टी के भी वो लोग शामिल रहे होंगे जिनको शायद युवा शक्ति से अपने लिये कुछ खतरा महसूस हुआ होगा, उनको नक्कू बना दिया, उनकी कम उम्र को जान बूझकर उनकी कमअक्ली कारार देने का ड्रामा रचा गया  और इस झूठ को इतनी बार दोहराया गया कि वो सच लगने लगा और शायद पागल साबित करने वाले फ़िल्मी सीन वाला किस्सा यहाँ भी हो गया।

 .

इस लेख के आखिर में  उस खबर का लिंक है आप सब भी पढ़िए और देखिये और एक पल के लिए निष्पक्ष होकर सोचिये कि अगर राहुल गाँधी का यह सुझाव सिर्फ कांग्रेस में ही नहीं बल्कि हर पार्टी में लागू  हो जाता और देश की राजनीति में पात्रता के मापदंड के आधार पर चुनाव प्रत्याशी के रूप में सुयोग्य व्यक्तियों का चयन किया जाता तो देश का, जनता जनार्दन का कुछ भला ही होता

.

ये रहा लिंक उस खबर का आप भी पढ़ कर देखिये

Entrance Test for Congress Candidates

AGENCE FRANCE-PRESSE/GETTY IMAGES

Congress party Vice President Rahul Gandhi has created a five-page test to shortlist candidates seeking to contest elections for his party.

India’s ruling-Congress party has decided to test the knowledge of hopefuls who wish to contest assembly elections due later this year.

A five-page application form, prepared by Rahul Gandhi, the Congress party’s vice president, requires ticket-seekers to answer questions mostly related to social, political and demographic issues in the constituency where the applicant hopes to contest elections.

Assembly elections are due later this year in the states of Madhya Pradesh, in central India, Rajasthan, in the west, Chhattisgarh, in the east, Delhi in the north and Mizoram in the north east.

Aspirants will be asked to give details about their personal background including caste and assets, whether they have a criminal record or any business background, Congress party lawmaker, Madhu Goud Yaskhi, told India Real Time Tuesday. He added that caste would not be a deciding factor in choosing candidates.

They’ll also have to detail whether they have previously contested elections, give a statement of purpose and their social and political achievements in the designated constituency, In addition, they will have to explain if they were ever suspended from the party or quit themselves, said Mr. Yaskhi.

“This is the democratic way of shortlisting candidates,” Mr. Yashki added. “The response will allow assessors to evaluate personality traits and other aspects of the potential candidate and open the party’s gates for anyone with a clean background,” he said.

The application form will be filled in by Congress party observers – office bearers at the local, district and state levels – according to information given by party ticket-seekers. Once the form is completed and submitted, it will be closely studied by the Congress party’s local-level officers who will then send their recommendation to the party’s central leadership.

The Congress party’s state units will have a “decisive say” in the selection of candidates since “they know the candidates’ merit better” than the party’s leaders at the national level, Mr. Yashki said.

For this, Congress is training its team of local leaders across the country by organizing workshops on different issues, Mr. Yashki said.

The program comes against the backdrop of a recent order by India’s Supreme Court that disqualified politicians from contesting national and state elections from prison.

nationwide survey conducted in July by the Association for Democratic Reforms, a New Delhi-based advocacy group for transparency in governance, showed nearly one-third of members of the lower house of Parliament, or Lok Sabha, and an almost equal number of state legislators, have criminal cases, including kidnapping, robbery, murder and rape, pending against them.

Mr. Yashki said the application forms are “just one of the party’s ideas to make the selection process more transparent.”

Still, political experts and opposing parties are doubtful this will deter aspirants from influencing local leadership in the selection process.

“The idea is good. But much of it will depend on how the party manages to objectively evolve a method that ensures transparency,” said Navnita Chadha Behera, professor in the department of political science at Delhi University.

She said there would be “layers of intermediaries” within the party, with a greater say in selection of candidates. “The biggest challenge will be how honest these people remain in choosing the right candidates,” Ms. Behera said.

The main opposition Bharatiya Janata Party dismissed it as an “unrealistic” program.

“This type of exercise cannot help a party that has been in power for last nine years and achieved nothing,” BJP’s vice president Mukhtar Abbas Naqvi told India Real Time Tuesday.

Moreover, “selection of a particular candidate does not ensure he is going to win elections,” Mr. Naqvi added.


मैने.. 

सहेज ली है

मुट्ठी में 

तुम्हारी याद 

जुगनू सी  …

वक्त़ बेवक्त़ 

कभी अँधेरों ने घेरा तो…  

जिंदगी रौशन करेगी


ज़िंदगी कब कहाँ 
रेल सी 
पटरी से उतर जाए 
किसे पता 

सपने कब कहाँ 
रेत से
हाथों से फिसल जाएँ 
किसे पता

– manjumishra



कल मैं जब मेरी नई दोस्त से यानि कि जस्सी से पहली बार मिली तो हम अजनबी थे, लेकिन जब हम अलग हुए तो हमारे बीच एक अनकहा लेकिन मजबूत बंधन था जो हमारे मिलने के पहले से ही शायद हमारे बीच था बस हमें एक दूसरे को ढूँढऩा था जिसका माध्यम बनी हमारी एक प्यारी सी दोस्त मंजुला मायर गुप्ता जी ।

हमारे बीच, हमारे स्वभाव में, हमारी ज़िंदगी में कितना कुछ एक जैसा था… जो बस इत्तेफ़ाक था लेकिन बिलकुल अविश्वसनीय । दो अनजान लोगों के बीच इतना कुछ इतना एक जैसा कैसे हो सकता है? लेकिन यह मैंने कल ही जाना कि ऐसा सच में है और ऐसा हो सकता है । धन्यवाद ईश्वर का … एक बहुत प्यारी दोस्त से मिलवाने के लिए…

हमारी कुछ पंक्तियाँ एक-दूसरे के लिए छोटी छोटी कविताओं के रूप में

जिंदगी में 
कभी कभी 
कुछ लोग मिलते हैं 
मिलते ही अपने से लगते हैं 
उनसे रक्त सम्बन्ध नहीं होते  
पर मन के तार स्वयं ही जुड़ते हैं 
ऐसे लोग जन्मों के अपने लगते हैं
-manju

Manju, here is what your poem inspired:

A piece of you
A part of me
Reached out
To become whole
When we met…
Recognition
Of a bond
Forgotten
But alive
Rose from the heart
In a sweet moment of renewal.
~Jessi


एक प्यारी सी पेशकश आप सब अभिव्यक्ति के पाठकों के लिए …

Lyrics by Manju Mishra

Composition & Singing by Azhar Mewan

आपकी प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा रहेगी



चाँद को, हाथ में थामे ….

जब यह क्षणिका लिखी थी तब यह मेरे कवि मन की केवल कल्पना भर थी लेकिन आज… आज तो मेरे देश ने सचमुच चाँद से हाथ मिला लिया है। बहुत बहुत बधाई देश को, देश के कर्मठ वैज्ञानिकों को और समस्त देशवासियों को

आज का यह ऐतिहासिक दिन, आज की उपलब्धि अनमोल है, एक बार फिर सभी को अशेष बधाई


…….

 उसकी लाज को 

सरेआम नंगा कर के 

जोंबियों की भीड़ जब

ठहाके लगा रही थी 

इंसानों की बस्ती में 

बेचारी मानवता तब

सिसक-सिसक कर 

मातम मना रही थी 

मुर्दों की भीड़ सी

कलयुग के कौरवों की सभा 

जिसकी आँख का पानी 

मर चुका था 

एक बार फिर

साक्षी बन रही है 

द्रौपदी के अपमान की 

हर रोज़ चिंदी-चिंदी उड़ रही है

नारी के सम्मान की 

……………

……………